-
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और उनकी पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) एक बार अपने बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की हरकत से बेहद शर्मसार हो गए थे। अभिषेक बच्चन हालांकि उस वक्त टीनएजर थे और खुद के घर में हो रही पार्टी में ही शरारत कर बैठे थे। ये शरारत किसी और के साथ नहीं बल्कि उन्होंने एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) के साथ कर डाली थी। क्या था ये पूरा मामला आइए बताएं।
-
अभिषेक बच्चन द कपिल शर्मा शो में अपनी फिल्म की प्रमोशन के लिए अजय देवगन के साथ आए थे। इस दौरान अभिषेक बच्चन ने अपनी बचपन की एक हरकत का जिक्र किया था।<a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/when-saif-ali-khan-wife-kareena-kapoor-blushed-in-a-romantic-scene-with-abhishek-bachchan/1664008/"> अभिषेक बच्चन के साथ रोमांटिक सीन में करीना कपूर को आई थी शर्म, दरगाह से भाग गई थीं </a>
-
अभिषेक ने बताया था कि उनकी वजह से उनके पिता और अभिनेता अमिताभ बच्चन और मां जया बच्चन को एक बार शर्मिंदा होना पड़ा था। कपिल शर्मा शो में अभिषेक बच्चन ने बताया था कि बात बचपन की है, जब अर्चना पूरन सिंह उनके यहां एक पार्टी में आईं थीं।
-
शॉर्ट ड्रेस में अर्चना अमिताभ बच्चन के घर पूल पार्टी में पहुंची ही थी कि अभिषेक ने अर्चना पूरन सिंह के साथ एक मजाक करने की सूझी। । <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/amitabh-bachchan-and-jaya-bhaduri-son-abhishek-bachchan-ticket-changed-from-business-to-economy-class/1675259/"> बिज़नेस की जगह जब डायरेक्टर ने अभिषेक बच्चन को थमा दिया था इकोनॉमी क्लास का टिकट </a>
-
अभिषेक आए और अचानक से अर्चना को स्विमिंग पूल में धक्का दे दिया था, जिससे देख सभी दंग रह गए खास कर अमिताभ बच्चन और जया बच्चन। पूल से अर्चना को निकाला गया और बिग बी और जया ने अर्चना से अभिषेक की इस हरकत के लिए माफी।
-
अर्चना पूरन सिंह ने भी उस वाक्ये के बारे में बताया कि 'मैंने एक मिनी स्कर्ट पहन रखी थी और अभिषेक कहीं बाहर से आया और उसे अपने माता-पिता के सामने स्विमिंग पूल में मुझे धकेल दिया।<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/karishma-kapoor-abhishek-bachchan-controversy-this-is-why-kareena-sister-never-worked-again-with-amitabh-and-jaya-bachchan-son/1694871/"> इसलिए करिश्मा कपूर ने अभिषेक बच्चन के साथ दोबारा कभी नहीं किया काम, आज भी कड़वे हैं रिश्ते</a>
-
जिसके बाद अभिषेक को अमिताभ बच्चन और मां जया बच्चन से डांट भी मिली थी। दोनों ने फिर मेरे से माफी भी मांगी। वे काफी शर्मिंदा थे। उन्होंने (बिग बी और जया) मुझे कुर्ता भी ऑफर किया था। लेकिन मैंने मना कर दिया था क्योंकि मैं उस वक्त एक पार्टी में थीं और वो कपड़े मुझे फिट नहीं होते।(All Photo: Social Media)
